Jawed Habib : हेयर स्टाइलिस्ट के मशहुर जावेद हबीब के खिलाफ महिला के बालों में थूकने को लेकर मुकदमा दर्ज हो गया है। हेयर स्टाइलिस्ट के मशहुर जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमा धारा 355 ( अनादर ) , धारा 504 (अपमान ) और कोरोना की महामारी से सम्बंधित धाराओं का मामला दर्ज किया गया है।
Jawed Habib : हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ महिला के बालों में थूकने को लेकर मुकदमा |
इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं के बालों में जावेद हबीब के द्वारा थूके जाने को लेकर दिल्ली पुलिस के कार्रवायी के लिए चिट्ठी लिखी थी , बाद में दिल्ली पुलिस ने हेयर स्टाइलिस्ट के मशहुर जावेद हबीब के खिलाफ एक नोटिस दिया था।
Jawed Habib : हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ मुकदमे के पूरी जानकारी
Jawed Habib : इस समय सोशिल मीड़िया पर तेजी से एक विड़ियों वायरल हो रहा है। जिसमें हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब मुजफ्फनगर में आयोजित के सैमिनार में हेयर सबंधित दे रहे थे । उसी समय का एक विड़ियों सोशिल मीड़िया पर वायरल हो रहा है। इस विड़ियों में जावेद हबीब के महिला के बालों में हेयर स्टाइलिस्ट के नाम पर सरेआम थूकते नजर आ रहे है। इस पर जावेद हबीब ने कहा, कि ऐसा पानी की कमी के कारण करते है।
बाद में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब अपने इंस्टाग्राम अकांउट के माध्यम से एक विड़ियों में कहा है, कि मैरे सेमिनार मे किसी को मैरी कुछ बातों को लेकर ठेस पहुची है। तो मै माफी मांगता हूँ। लेकिन मेरे सेमिनार काफी लम्बे होते है, इसलिए मैं हसी मजाक के लिए ऐसा करना पड़ता है।
0 Comments