कोरोना काल से पूरा विश्व पिछले 10 महिनों से जुझ रहा है। इस कोरोना से विश्व पर बुरा प्रभाव पडा हैं। कोरोना ने बच्चों की पूरे साल की पढ़ाई खराब हो गयी है। इस बीच प्रीतम शाक्य ने कुछ बच्चों की शिक्षा को आगे भविष्य में काम आनेवाला ज्ञान देने के लिए Tech Study Place Youtube Channel शुरू किया है।
Tech Study Place youtube Channel पर कम्प्युटर के प्रकार की प्रीतम शाक्य ने खास विडियों डाली |
इस बीच प्रीतम शाक्य ने कुछ बच्चों की शिक्षा को आगे भविष्य में काम आनेवाला ज्ञान देने के लिए Tech Study Place Youtube Channel शुरू किया है। इस युट्यूव चेनल पर कम्प्युटर वैसिक, कम्प्युटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग ,कम्प्युटर एम. सी. एस. ई. , कम्प्युटर आर. एस. ई. इत्यादि के अलाव कम्प्युटर के इलैक्टाॅनिक पार्ट के बारे में चर्चा करेगे । इस Tech Study Place Youtube Channel पर कम्पलीट कम्प्युटर से जीरो लेवल से लेकर शुरू किया गया है। इंजीनियर प्रीतम शाक्य ने एक निर्णय लिया है, कि हर पढायी करने वाले विद्यार्थी को कम्प्युटर का 100 प्रतिशत ज्ञात होना चाहिए इसलिए प्रीतम शाक्य ने 1 नम्बवर 2020 से Tech Study Place Youtube Channel बनाकर कम्प्युटर से जुडी विडियों डालना शुरू किया है। इस युट्यूव पर 3 तीन दिन में एक विडियों डाली जाती है।
0 Comments