Breaking News : WWE की खुबसूरत 29 वर्षिय सुपरस्टार एक्ट्रेस ने संन्यास लेने का ऐलान अपने ट्विीटर अकाउंट के माध्यम से कर दिया है। ये WWE की खुबसूरत 29 वर्षिय सुपरस्टार ने अपनी पेज नाम से पहचान बनाई है। इनका वास्तिविक यानि असली नाम सराया जेड बेविस है, इनका जन्म नाॅर्विस में हुआ था ।
Breaking News : WWE की खुबसूरत 29 वर्षिय सुपरस्टार ने किया संन्यास लेने का ऐलान |
Breaking News : WWE की खुबसूरत 29 वर्षिय सुपरस्टार एक्ट्रेस ने संन्यास लेने का ऐलान अपने ट्विीटर अकाउंट के माध्यम से कर दिया है। ये WWE की खुबसूरत 29 वर्षिय सुपरस्टार ने अपनी पेज नाम से पहचान बनाई है। इनका वास्तिविक यानि असली नाम सराया जेड बेविस है, इनका जन्म नाॅर्विस में हुआ था । उन्होंने करार के मुताविक 7 जुलाई को WWE से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि 7 जुलाई WWE के साथ मेरा आखिरी दिन होगा । यह खबर भारत केसाथ- साथ देश विदेश में रहने वाले पेज के फैन्स के लिए बडी ही दुःख भरी खबर है।
Breaking News : WWE की खुबसूरत 29 वर्षिय सुपरस्टार 2 बार चैम्पियन रह चुकी है। पेज ने अन्तिम बार 27 दिसम्बर 2017 को एक लाइव इवेंट में WWE की एक रिंग के भीतर प्रतिस्पर्धा की थी । जिससे उनकी गर्दन में चोट लग गयी थी उस घटना के बाद वों रिंग से दूर हो गई थी। जिसके कारण वे काफी सुर्खियों में छाई रही थी लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. पेज को प्रोफेशनल और निजी जीवन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
0 Comments