प्रीतम शाक्य की पत्नी स्वीटी शाक्य पिछले 8 साल बाद माँ बनी

आखिर जिस दिन, जिस पल का प्रीतम शाक्य को इंतजार था , आखिर वो दिन आ ही गया । इस दिन का प्रीतम शाक्य को ही नही अपीतु शाक्य जी को पुरे परिवार को ही इस दिन का इंतजार था। आखिर यह दिन 27.12.2020 को ही आ गया । इस दिन शाक्य जी का पुरा परिवार खुशियों से भर गया ।
अब हम प्रीतम शाक्य की खुशी के बारे में विस्तार से बात करतें हैं.............

प्रीतम शाक्य की पत्नी स्वीटी शाक्य पिछले 8 साल बाद माँ बनी
प्रीतम शाक्य की पत्नी स्वीटी शाक्य पिछले 8 साल बाद माँ बनी

प्रीतम शाक्य जी जो कि तहसील पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ सें हैं जिनका विवाह 2 फरवरी 2013 को पंजाब में बठिड़ा जिला  के लाल सिंह बस्ती में हुआ था।  इनकी पत्नी का नाम स्वीटी शाक्य हैं। प्रीतम शाक्य की पत्नी 7 साल से गर्भवती नही हुई जिससे कारण पुरा परिवार निराश था । लेकिन इस साल 2020 मे दिनांक 27.12.2020 को प्रीतम शाक्य जी की पत्नी नेरात 10 बजकर 08 मिनट पर एक नन्नी परी कों जन्म दिया जिसके कारण पुरा परिवार खुशियों झुम गया। आज परी के जन्म का तीसरे दिन स्वीटी शाक्य को अपने घर ले जाया गया है। 


अगर हमे प्रीतम शाक्य के बारे में कोई जानकारी मिलती हैतो हम आपके साथ शाझा करेगे ।

Post a Comment

0 Comments