Pritam Shalya : कम्प्युटर की दुनियां में प्रीतम शाक्य जी ने सुचना प्रसार के लिए एक कदम आगे किया है। प्रीतम शाक्य जी ने आधुनिक युग में कम्प्युटर विज्ञान को आगे प्रसार के लिए आज एक युट्युव चैनल पर विडियों दी है । इसके बारे में आज हम चर्चा करेगे।
![]() |
Pritam Shalya : प्रीतम शाक्य ने कम्प्युटर पीसी के मुख्य बोर्ड की जानकारी युट्यूव चैनल पर डाली |
Pritam Shalya : दोस्तो प्रीतम जी शाक्य जी पूर्व में कम्प्युटर के टिचर रह चुके हैं। इन्होनें अपने कम्प्युटर ज्ञान के प्रसार करने का एक महत्वपूर्ण लिया है। ये अपने इस कम्प्युटर ज्ञान को प्रसार करने के लिए केएक यूट्यूव चैनल Tech Study Place Youtube Channel पर अपनी विडियों रिलीज करते है। आज प्रीतम जी शाक्य ने कम्प्युटर सिस्टम पीसी के मुख्य बोर्ड की विस्तार रूप से जानकारी दी । इस मुख्य बोर्ड यानि मदर बोर्ड पर लगने वाली केवल , सी.पी.यू, फैन आदि के बारे में जानकारी दी । अगर आप भी विस्तार रूप से कम्प्युटर की जानकारी लेना चाहते हैं। इस Tech Study Place Youtube Channel चैनल को सबस्क्राइब कर ले ।
0 Comments