C.D.S Bipin Rawat Plane Crash : सीडीएस बिपन रावत के हेलीकाॅप्टर तमिलनाडू में क्रैंश, जानिये घटना के पूरी जानकारी

 C.D.S Bipin Rawat Plane Crash:  सीडीएस बिपन रावत का हेलीकाॅप्टर तमिलनाडू के कुन्नूर में आज  क्रैश हो गया , इस वायुयान हेलीकाॅप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी भी साथ थी । इस वायुयान हेलीकाॅप्टर में कुल 14 लोग विराजमान थे। 
C.D.S Bipin Rawat Plane Crash:   सीडीएस बिपन रावत के हेलीकाॅप्टर तमिलनाडू में क्रैंश, जानिये घटना के पूरी जानकारी
C.D.S Bipin Rawat Plane Crash : सीडीएस बिपन रावत के हेलीकाॅप्टर तमिलनाडू में क्रैंश, जानिये घटना के पूरी जानकारी
इस  वायुयान हेलीकाॅप्टर तमिलनाडू के  कुन्नूर मेंक्रैश होने का कारण मौसम का खराब या हेलीकाॅप्टर मेंतकनीकी खराबी अभी तक कारणों की पूष्टि नही हुई है।
 C.D.S Bipin Rawat Plane Crash: सीडीएस बिपिन रावत के वायुयान हेलीकाॅप्टर का क्रैश होने के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आये थे।  मिली जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स सूत्रों ने बताया कि जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश की जा रही है ।
इस वायुयान हेलीकाॅप्टर में सीडीएस बिपन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थी । इनके अलावा  ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे । अभी तक 13 लोगो की मारे जाने की पुष्टि हुयी है।

Post a Comment

0 Comments