वेकिंग न्यूज: पीलीबंगा के लक्खुवाली वार्ड न. 3 से बहद दर्द भरी घटना, युवक ने तालाव में लगाई छलांग, जानिये पूरी जानकारी
पीलीबंगा के वार्ड न. 3 से बडी खबर
Pilibanga News : पीलीबंगा के लक्खुवाली ( Lakhuwali ) वार्ड न. 3 से बहद दर्द भरी घटना सामने आयी है। पीलीबंगा के वार्ड न 3 में हजारी लाल जी के दामाद 35 वर्षिय राजपाल जी ( पक्का भादवा) से पास के तालाव में छलाग लगा दी । यह घटना दिनांक 13.8.21 को सायः करीव 8 बजे की है।
वेकिंग न्यूज: पीलीबंगा के लक्खुवाली ( Lakhuwali ) वार्ड न. 3 से बहद दर्द भरी घटना, युवक ने तालाव में लगाई छलांग, जानिये पूरी जानकारी |
Pilibanga News : राजपाल जी पक्का भादवा के रहने वाले थे इनके पिता का नाम औम जी है। ये एक नायक समाज से है। राजपाल जी पिछलें कई सालो से अपने ससुराल हजारी लाल जी के पास रहकर मजदूरी कर रहे थे। अचानक ही शाम को मजदूरी से आने के कुछ समय बाद करीव 8 बजे घर के पास ही बने तालाव में छलांग लगा दी, पिछे से उनके साले और दो अन्य लागों ने राजपाल जी को बचाने के लिए तालाव में छलांग लगा दी । लेकिन राजपाल को बचाने में सफलता नही मिली, काफी शौर मचाने पर उनके साले और दो अन्य लागों तालाव से पास के लोगों ने बाहर निकाल लिया। लेकिन राजपाल जी को नही निकाल सके ।
इसके बाद पीलीबंगा के लक्खुवाली वार्डों और पुलिस प्रशासन द्वारा राजपाल जी को तालाव की दलदल से बाहर निकालने का रेस्क्यू चलाया जा रहाथा, करीब दस घटों तालाव मेंसर्च ऑपरेशन के बाद राजपाल की लाश मिली है।
0 Comments