जिला हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में कोरोना विस्फोट, 22 लोग आए पाॅजिटिव एक साथ

जिला हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में आज 07.07.2020 को कोरोना विस्फोट हुआ, बीते दिन 06.07.2020 को पीलीबंगा से भेजे गये सेम्पल में से 22 लोग पाॅजिटिव आये। इस घटना से पीलीबंगा तहसील में सनसनी फैल गयी।
जिला हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में आज 07.07.2020 को कोरोना विस्फोट हुआ, बीते दिन 06.07.2020 को पीलीबंगा से भेजे गये सेम्पल में से 22 लोग पाॅजिटिव आये। इस घटना से पीलीबंगा तहसील में सनसनी फैल गयी।

जिला हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में कोरोना विस्फोट, 22 लोग आए पाॅजिटिव एक साथ


 दोस्तो हनुमानगढ़ के पीलीबंगा  में आज पहली बार कोरोना विस्फोट हुआ। जिसमें 22 लोग कोरोना पाॅजिटिव आये। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग सौनी परिवार से हैं। बीते 27 व 28 जून को बीकानेर पास किसी शादी समारोह में सामिल हुये थे जिसके बाद घर पहुचने के पश्चात उनकी तबीयत खराब हो गयी । पीलीबंगा के कोरोना पाॅजिटिव लोग वार्ड नम्बर 09, 15 व 19 के रहने वाले है। कोरोना वायरस पाॅजिटिव एरिया को पूरी तरह सील कर दिया है। अनुमान सुत्रों की माने इस पीलीबंगा तहसील में आज पहली बार कोरोना विस्फोट में 22 लोग आने के बाद आने वाले समय स्थिति गम्भीर हो सकती है।

इसलिए कोरोना वायरस का डर  ही सबसे बडा उपाय है।

Post a Comment

0 Comments