Tiktok बन्द होने के कारण टिकटोक कलाकारो को भारी सदमा

भारत में Tiktok सबसे ज्यादा चलने वाली चाइनीज मोबाइल एप्प है। जिसे भारत सरकार ने पूरी तरह वैन अर्थात बन्द कर दिया है। टिकटोक ( Tiktok ) के कलाकार शदमें में आ गये हैं वे अपने आपको हारा और बेरोजगार समझने लगे है।
भारत सरकार ने टिकटोक ( Tiktok ) पूरी तरह से भारत में बैन कर दिया है। जिससे टिकटोक ( Tiktok ) के कलाकार सदमें में आ गये है, इसका कारण यह है,  कि टिकटोक ( Tiktok ) के कलाकारों ने अपने काम और घर परिवार को छोडकर भारत में सबसे ज्यादा चलाई जाने वाली टिकटोक ( Tiktok ) एप्प पर अपने लाइक और फ्लोवर बढ़ाने के चक्कर में हर नामुंकिन  कौशिश की । इस टिकटोक  ( Tiktok ) एप्प पर अपने लाइक और फ्लोवर बढ़ाने के चक्कर  में जितना हो सका उतना तन, मन, धन से प्रयास किया । कुछ टिकटोक ( Tiktok ) के कलाकार जाने अनजाने में जान माल जाने के दौसी बन गये और कुछ कलाकारो ने टिकटोक ( Tiktok ) की आकृषित  विडियों बनाने के प्रयास में लाखों रूपयें के मोबाइल , मोबाइल स्टेण्ड , बुफर , माइक इत्यादि पर खर्चें किये । आज टिकटोक ( Tiktok ) भारत में पूरी तरह से वैन होने के कारण टिकटोक के कलाकारों का हम दर्द भाई बिछुड गया हो। भारत में सभी  चाइनीज एप्प को वैन कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments