हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में 12 जुलाई सें 3 दिन के लिए जनता कफ्र्यु लगाने का आदेश जारी

हनुमान जिले के पीलीबंगा में कोरोना वायरस के अचानक विस्फोट बीते दिनों हो गया है। इस कोरोना वायरस की बढती रफ्तार कोदेखते हुए 11 जुलाई 2020 को एसडीएम आॅफिस में एक मीटिंग का आयोजन किया गया ।  इस मीटिंग में एसडीएम, तहसीलदार, नगरपालिका ईओ तथा पुलिस थाना अधिकारी व पीलीबंगा के समस्त संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थें।
हनुमान जिले के पीलीबंगा में कोरोना वायरस के अचानक विस्फोट बीते दिनों हो गया है। इस कोरोना वायरस की बढती रफ्तार कोदेखते हुए 11 जुलाई 2020 को एसडीएम आॅफिस में एक मीटिंग का आयोजन किया गया ।

हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में 12 जुलाई सें 3 दिन के लिए जनता कफ्र्यु लगाने का आदेश जारी


इस मीटिंग में 12 जुलाई 2020 , रविवार से 15 जुलाई 2020 , बुधवार तक पीलीबंगा में जनता कफ्र्यु लगाने का आदेश जारी किया गया है। इस 4 दिनों के जनता कफ्र्यु का  पीलीबंगा में निरीक्षण करने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी बजरंग दल पीलीबंगा को दी गयी हैं।
पीलीबंगा क्षैत्र की समस्त करियाना व अन्य वस्तुओं की दुकाने खुलने का समय प्रातः 09:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक ही रहेगा। आगामी सुचना तक यही समय की पालना करनी होगी।
कोरोना वायरस के बचाव के लिए आदेश दिये गये हैं-
1. कोई भी दुकानदार एवं दुकान का स्टाफ दुकान में बिना फेस मास्क के नही होगा।
2. दुकान में प्रवेश करने वाले ग्राहको के मुंह पर भी फेस लगा होगा अनिवार्य है।
3. दुकान के अन्दर दो ग्राहक से ज्यादा ग्राहकों की भीड नही होनी चाहिए।


प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सर्वे किया जाएगा जिस भी किसी दुकानदार  द्वारा इन आदेशों का पालन नहीं किया जाएगा उन दुकानों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सीज़ कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments