लाॅकडाउन 5.0 : यूपी में 1 जून से शुरू , सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन्स

लाॅकडाउन 5.0 यूपी सरकार ने भारत के प्रधानमंत्री की गाइडलाइन्स के बाद यूपी ( उत्तर प्रदेश ) में लाॅकडाउन को 30 जून तक बढा दिया । इसी के साथ कुछ छुट भी दि जायेगी ।
लाॅकडाउन 5.0 यूपी सरकार ने भारत के प्रधानमंत्री की गाइडलाइन्स के बाद यूपी ( उत्तर प्रदेश ) में लाॅकडाउन को 30 जून तक बढा दिया । इसी के साथ कुछ छुट भी दि जायेगी ।
लाॅकडाउन 5.0 : यूपी में 1 जून से शुरू , सरकार ने जारी की नयी गाइडलाइन्स
लाॅकडान 5.0 में अब यूपी में रोडवेज की बसें चलाई जायेगी । दो पहिया वाहन पर 2 लोग सवारी कर सकते हैं। गाडियों में सफर करने वाले लोगों को आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में डाॅउनलालोड करना जरूरी है । इसी के साथ लाॅकडाउन 5.0 में मास्क सभी के लिए अनिवार्य है।
लाॅकडाउन 5.0 उत्तर प्रदेश में केन्द्र के दिशानिर्देशों के मुताबिक ही 8 जून से धामिक संस्थान मंदिर, माॅल और होटल और रेस्टोरेंट खोले जायेगे। बाजार की दुकाने सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी , शहर की साप्ताहिक मंडी नही खुलेगी, लेकित ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक शर्तो के साथ मंडी खुलने की अनुमति दे दी है।

Post a Comment

1 Comments

  1. The King Casino | Ventureberg
    Discover the ventureberg.com/ rise and https://octcasino.com/ fall of the king septcasino casino, kadangpintar one of the world's งานออนไลน์ largest The Casino is operated by the King Casino Group. You can

    ReplyDelete