Unlockdown 1.0 : आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात में राष्ट्र को समबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से लडाई को हमने काफी आगे बढाया है। हमें इस लडाई को कमजोर नही होने देना है। मोदी जी आज कंटेन्मेट जोन को छोडकर कोई पाबंदी नही है। बाकि राज्य सरकार के ऊपर छोड दिया है। सिर्फ कंटेन्मेट जोन में लाॅकडाउन पहले की तरह 30 जून तक रहेगा ।
![]() |
Unlockdown 1.0 : अनलाॅक 1.0 पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात |
Unlockdown 1.0 : 1 जून अनलाॅक 1.0 शुरू हो रहा है। इस अनलाॅक 1.0 में अब दूसरे राज्य में जाने के लिए कोई परमिशन नही लेनी होगी । इस अनलाॅक 1.0 में धार्मिक स्थल मंदिर , होटल , रेंस्टोरेन्ट और मौल शर्तो के साथ 8 जून से खुलेगे । नियम कायदे पहले की तरह रहेगे । अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , मेट्रोव रेल संचालन, सिनेमा होल, जिम, स्विमिंग पुल और मनोरंजन पार्कको पाबंनी नही हटाई है। स्कूल और काॅलेज को संचालक और माता-पिता से बात-चित करने के बाद परमिशन दी जायेगी।
Unlockdown 1.0 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बडी बाते
- हमे अंधेरे से रोशनी की ओर बढ़ना है।
- दूनियां के मकाबले भारत में स्थिति ठीक है।
- कोरोना से इलाज में आयुर्वेद इ स्तेमाल होरहा।
- कोरोना के दौर में यौग की लोकप्रियता बढ़ी।
- आयुष्मान भारत के तरह 1 करोड़लोगो का इलाज हुआ।
- 1 करोड़ कोरोना मरीजों का मुफ्त मेंइलाज किया गया।
- गरीबों के करीब 14 हजार करोड रूपयें बचे।
- आयुष्मान भारत के 80 प्रतिशत लाभार्थी क्षैत्र से ।
- ईमानदार टैक्सपेयर इस पुण्य के हकदार हैं।
- भारत पर आज पूरी दुनियां की नजर है।
0 Comments