पीलीबंगा: लखुवाली के समीप शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो

पीलीबंगा:

लखुवाली के समीप शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गए। सड़क हादसे में नवीन पुत्र तुलसीराम शर्मा वार्ड 22 पीलीबंगा, विकास पुत्र साहब राम मेघवाल,50 एलएनपी, घमुड़वाली की मौके पर मौत हो गई।

पीलीबंगा:  लखुवाली के समीप शनिवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो


जबकि संजय पुत्र महेंद्र छिम्पा वार्ड 12 तथा सुरेंद्र पुत्र बलराम मेघवाल वार्ड 35 गंभीर घायल हो गए। 

गाड़ी में सवार मांगीलाल पुत्र टेकचंद सुथार को मामूली चोटे आई।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज स्पीड में गाड़ी रोड पर बने जंप पर अनियंत्रित होकर दीवार के जा टकराई,जिससे उक्त हादसा हुआ।

Post a Comment

0 Comments