Gandhi jayanti 2020 : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी जयती कल, जानिये गाँधी जी से जुडी खास जानकारी

Gandhi jayanti 2020 : भारत में राज करने वाली  अंग्रेजी ब्रिटिश सरकार के शांति और अहिंसा के दम करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती कल है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूवर , सन् 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का वास्विक नाम मोहनदास गाँधी था। गाँधी के पिता कर्मचन्द गाँधी और माता का नाम पुतलीबाई था। मोहनदास अपने शांति और अहिंसा के व्यक्तित्व के कारण महात्मा कहलाये । देशवासी उन्हें प्यार से बापू जी कहते थे । गाँधी का पूरा नाम मोहनदास कर्मचन्द गाँधी था।

Gandhi jayanti 2020 : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी जयती कल, जानिये गाँधी जी से जुडी खास जानकारी
Gandhi jayanti 2020 : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी जयती कल, जानिये गाँधी जी से जुडी खास जानकारी


Gandhi jayanti 2020 : भारत में राज करने वाली  अग्रेजी ब्रिटिश सरकार के नाक में दम करने वाले महात्मा गाँधी पर सभी भारतीय गर्व करते हैं। महात्मा गाँधी जी शाकाहारी और सादा - जीवन यापन करते हैं। गाँधी जी ने अपने जीवन में चाय और काॅफी का त्याग किया था।
Gandhi jayanti 2020 : राष्ट्रपिता मोहनदास कर्मचन्द गाँधी ने अपने जीवन में कई आन्दोलन किये गये, लेकिन गाँधी जी के प्रमुख 5 आन्दोलन निम्न प्रकार हैं.......................


  1. चम्पारण आन्दोलन ( 1917 )
  2. खेड़ा आन्दोलन ( 1918 )
  3. खिलाफत आन्दोलन ( 1919 )
  4. असहयोग आन्दोलन ( 1920 )
  5. भारत छोड़ो आन्दोलन ( 1942 )
  6. नमक सत्याग्रह ( 1930 )
  7. दलित आन्दोलन (1933)

Post a Comment

1 Comments

  1. Themed video slots are also sought-after, notably those with an exploratory or mythological theme, like Gonzo’s Quest or Treasure Wild. Online gambling {is also|can also be|can be} prohibited, leaving South Koreans involved in the activity having to search for various loopholes and workarounds to get pleasure from on line casino games. Last March, the federal government sent out funding proposals for new spanking new|for model new} casinos in 1xbet korea Namyang, near the border of China, and the Mount Kumkang region, home to a scenic vacationer resort simply north of the border with South Korea. The United Nations’ newest spherical of sanctions, nonetheless, bans any further joint ventures with North Korean companies. Since sport companies should be suspended if they don't obtain age rankings or rankings are cancelled, the gaming company filed for an injunction towards the GRAC in 2021 for the suspension of its gaming service.

    ReplyDelete