Phoolan Devi : फूलन देवी का जन्म दिन कल, फूलन देवी की खास जानकारी

Phoolan Devi : फूलन देवी का जन्म 10 अगस्त यानि कल सोमवार ( 10 अगस्त 1963 )  को उत्तरप्रदेश राज्य के जालौर के छोटे से गाँव गोरहा का पूर्वा में हुआ था । फूलन देवी का परिवार बहुत गरीब होने के कारण कभी - कभी खान तक की भी परेशानी आ जाती थी । फूलन देवी का परिवार एक एकड़ जमीन से गुजारा किया करते थें।
Phoolan Devi : फूलन देवी का जन्म 10 अगस्त यानि कल सोमवार ( 10 अगस्त 1963 )  को उत्तरप्रदेश राज्य के जालौर के छोटे से गाँव गोरहा का पूर्वा में हुआ था । फूलन देवी का परिवार बहुत गरीब होने के कारण कभी - कभी खान तक की भी परेशानी आ जाती थी ।

Phoolan Devi : फूलन देवी का जन्म दिन कल, फूलन देवी की खास जानकारी


 Phoolan Devi : फूलन देवी की 11 वर्ष की आयु में उनकी जमीन पर चाचा ने कबजा करने कोशिश की थी जिस पर गुस्से में फूलन देवी ने अपने चाचा के बेटे का सिर फोड़ दिया । जिस कारण फुलन देवी के घरवालो ने फुलन देवी की शादी 20-25 बडे लडके से कर दी, उसने फूलन देवी पर बहुत जुलम किया। जिस कारण से फूलन देवी ने ससुराल छोड पिहर आ गयी। पिहर में ज्यादा दिन नही रह पायी ससुराल वाले ने बुला लिया इस बीच फूलन देवी की मुलाकात डाकू गैंग से होने लगी धीरे- धीरे डाकुयों की गैंग का हिस्सा बन गयी । एक दिन किसी दूसरे गैंग के लोगों उसे अपाहरण कर लिया और लगभग तीन हफ्तों तक शारीरिक शोषण किया । फूलन देवी किसी तरह एक दिन भग निकलने में सफल हो गयी । जब सन्1981 में फूलन देवी बेहमई गाँव लौटी तो शारीरिक शोषण करने वाले दो लोगो को पहचान लिया। फूलन देवी ने जिन-जिन लोगों पर शक था उन गाँव के 22 ठाकुरों को गोलियों से भुन दिया । इस हत्या काण्ड को बेहमई हत्या का नाम दिया गया । इस हत्या काण्ड के बाद पुलिस उनके पीछे पड गयी लेकिन उसे पकड न सकी । सन् 1983 में फूलन देवी ने अपने आप को सरेण्डर कर दिया । फूलन देवी  को 11 साल तक जैल में रहना पडा । सन् 1994 में उत्तरप्रदेश के सीएम मुलायम सिंह यादव ने सारे फूलन देवी पर लगे चार्ज को वापिस लेकर रिहा करवा दिया। फूलन देवी ने सन् 1996 में मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी से चुनाव लडा और जीत गयी। बाद में 2001 को ठाकुरो के परिवार ने फूलन देवी को गोली मार दी ।

Post a Comment

0 Comments