आज यानि 22 जून को हिन्दी सिनेमा जगत सुपर स्टार विलेन अमरीश पुरी का जन्मदिन

आज 22 जून , सोमवार का दिन है। इस दिन हिन्दी सिनेमा जगत के सुपर खतरनाक विलेन अमरीश पुरी का जन्म हुआ था । अमरीश पुरा का जन्म 22 जून, सन् 1932 में पंजाब के नवां शहर में  हुआ था । अमरीश पुरी जी हिन्दी सिनेमा के विलेन में से सबसे खतरनाक विलेन है। अमरीश पुरी जी के साथ अनिल कपूर की 1987 में बनी फिल्म मिस्टर इंडिया में पुरी जी का डायलाॅग "मोगैम्बो खुश हुआ" फिल्म जगत में प्रसिद्ध है।
आज 22 जून , सोमवार का दिन है। इस दिन हिन्दी सिनेमा जगत के सुपर खतरनाक विलेन अमरीश पुरी का जन्म हुआ था । अमरीश पुरा का जन्म 22 जून, सन् 1932 में पंजाब के नवां शहर में  हुआ था । अमरीश पुरी जी हिन्दी सिनेमा के विलेन में से सबसे खतरनाक विलेन है।

आज यानि 22 जून को हिन्दी सिनेमा जगत सुपर स्टार विलेन अमरीश पुरी का जन्मदिन


फिल्म जगत में जब भी प्रमुख खलनायक की बात होती है, तो दिमांग में एक ही नाम आता है। अमरीश पुरी जी का । अमरीश पुरी जी ने फिल्म जगत में सन् 1971 में आयी "प्रेम पुजारी" फिल्म से शुरूआत की थी। अमरीश पुरी की अभिनेता के रूप में निशांत, मंथन और भूमिका जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनायी थी । सन् 1984 में बनी स्टीवेन स्पीलबर्ग की अंग्रेजी फिल्म "इंडियाना जोन्स एण्ड द टेम्पल आॅफ डूम" में अमरीश पुरी जी का मोलाराम की भूमिका निभाई जो काफी सहार्णिय है। इस फिल्म के बाद उन्होनों अपना सिर के बाल सफा रखने का फैसला ले लिया । अमरीश पुरी जी ने फिल्मी जगत में लगभग 400 फिल्मों से ज्यादा काम किया, हर एक फिल्म में अमरीश पुरी जी अपने अलग रंग में पेश आये।
अमरीश पुरी जी की 72 वर्ष की उम्र में ब्रेन ट्यूमर की वजय से 12 जनवरी 2005 उनका निधन हो गया । अमरीश पुरी जी के निधन के बाद बाॅलीवुड जगत में मानो विलेन के किरदार की बात आती है, तो हमेशा  श्री अमरीश पुरी जी याद आते है। आज अमरीश पुरी जी भले ही इस दुनिया में नही है, लेकिन वे अपनी फिल्मों के माध्यम से हमारे दिलों में छाप छोड गये हैं।

Post a Comment

0 Comments