कोरोना वायरन से संक्रमित मरीज पीलीबंगा के वार्ड नम्बर 19 में पाया गया, सबंधित एरिया में आवागमन पर प्रतिबंध

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा तहसील  कोरोना वायरस से संक्रमित आज से पहले नही थी । लेकिन 12 जून को बीकानेर भेजे गये सैंपल में से से 2 की रिपोर्ट पोजिटिव आयी ।
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा तहसील  कोरोना वायरस से संक्रमित आज से पहले नही थी । लेकिन 12 जून को बीकानेर भेजे गये सैंपल में से से 2 की रिपोर्ट पोजिटिव आयी ।

कोरोना वायरन से संक्रमित मरीज पीलीबंगा के वार्ड नम्बर 19 में पाया गया, सबंधित एरिया में आवागमन पर प्रतिबंध

 एक व्यक्ति तहसील पीलीबंगा में वार्ड नम्बर 19 का है और दूसरा व्यक्ति हनुमानगढ़ टाउन में सुभाष चाैंक के पास का निवासी है। पीलीबंगा के वार्ड नम्बर 19 कोरोना वायरस से संक्रमित आने से शनशनी फैल गयी है।   पीलीबंगा के वार्ड नम्बर 19 कोरोना वायरस से संक्रमित युवक का नाम विजय सैन (35 वर्षीय ) S/o किशौर सैन बताया जा रहा है। ये युवक तीन दिन पहले मुम्बई से आया था । सम्बन्धित प्रसाशन और पुलिस  ने एरिया को पूर्ण रूप से आवागमन को प्रतिबधित कर दिया है। और कोरोना पोजिटिव क्षैत्र में कफ्र्यु की तैयारी कर रहे हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. Some roulette wheels come with pre-designed frets with pre-fixed pockets, width, and top, lowering bias in the sport. Instead, the sport is performed on an automatic roulette wheel that spins automatically at the beginning of each round. To understand what this means, assume you will guess \$1 on "pink." The first thing that happens, even earlier than the wheel is spun, is that you have to to|you must} hand over 카지노사이트 your \$1. If the ball lands in a green or black pocket, you never see that dollar once more. If the ball lands in a pink pocket, you get your dollar back , plus one other \$1 in winnings. With central servers, casinos have been able to to} cut back their military of slot machine mechanics to only enough staff to carry out maintenance of their slot machines.

    ReplyDelete