दोस्तों आज 8 जून , सोमवार का दिन है। यह 8 जून साल का 160 वां दिन है। इस कई देश और विदेश में इतिहासिक घटनाएं घटित हुई जिनमें से आज कछ विशेष घटनाओं केबारे में चर्चा करेगे................
दोस्तो आज 8 जून, सोमवार का दिन है इस दिन कईमहत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुई जो कि इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गयी । जिनमें से कुछ खास घटनाऐं इस प्रकार हैं............
इस दिन कईमहत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुई जो कि इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गयी । जिनमें से कुछ खास घटनाऐं इस प्रकार हैं............
![]() |
जानिये 8 जून की देश और विदेश की इतिहासिक जानकारियां |
दोस्तो आज 8 जून, सोमवार का दिन है इस दिन कईमहत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुई जो कि इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गयी । जिनमें से कुछ खास घटनाऐं इस प्रकार हैं............
इस दिन कईमहत्वपूर्ण घटनाएं घटित हुई जो कि इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गयी । जिनमें से कुछ खास घटनाऐं इस प्रकार हैं............
- फ्रांस के सम्राट 8 जून 979 में लुई पंचम डी लुए बने थें।
- 1557 में इंग्लैड ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।
- औरंगजेब ने 1658 में आगरा के किले पर कब्जा किया था।
- आइसक्रीम का व्यावसायिक के लिए पहला विज्ञापन सन्8 जून 1786 में बनाया गया।
- वाशिंग मशीन को नोह कुशिंग ने8 जून 1824 में पेटेंट कराया ।
- जर्मनी के आविष्कारक कैम्बर्ज ने 8 जून 1830 को माचिस बनायी थी।
- 8 जून 1936 में भारत के सरकारी रेडियो नेटवर्क का ना बदलकर आॅल इंडिया रेडियो रखा गया।
- न्यूयार्क शहर के एक बोटेनिकल गार्डन में 8 जून 1937 को दुनिया का सबसे बडा फूल खिला था।
- भारत में पहली विमान सेवा 8 जून 1948 में भारत और ब्रिटेन के बीच शुरू हुयी थी।
- पाकिस्थान में 8 जून 2012 को हुये एक बस धमाके में 18 लोगों की मौत और 35 लोग घायल हुये थे।
0 Comments