आप पार्टी राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा 6 अगस्त को करेंगे पीलीबंगा में विशाल जनसभा
![]() |
आप पार्टी राजस्थान चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा 6 अगस्त को करेंगे पीलीबंगा में विशाल जनसभा |
पीलीबंगा:आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा 6 अगस्त को कस्बे में जनसभा करेंगे।आप पार्टी जिला सचिव वरिंदर मेघवाल ने बताया कि वाल्मीकि चौक के पास स्थित गंगा मैरिज पैलेस में 6अगस्त रविवार शाम तीन बजे आयोजित होने वाली इस विशाल जनसभा में विनय मिश्रा सहित आप पार्टी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल,बलूआना,पंजाब(विधायक) एवम राजस्थान चुनाव सह प्रभारी अमनदीप सिंह गोल्डी"मुसाफिर"सहित हजारों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।जनसभा को लेकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। वही शुक्रवार को नई धान मंडी,बस स्टैंड मार्ग,खरलिया मार्ग,हॉस्पिटल रोड, 42ssw,कालीबंगा, पंडितावाली, 40एनडीआर, रावतसर,कुम्हारों वाली ढाणी , मोधूनगर,लखुवाली, सहित मुख्य बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं जिला सचिव वीरेंद्र मेघवाल, जिला अध्यक्ष बुद्धिजीवी विंग रविंद्र चाहर,जिला मीडिया प्रभारी पोखर मेव, प्रदेश संयुक्त सचिव एससी विंग निक्कू राम मेघवाल,व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष विकास भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञान सिंह सोलगर, जिला सचिव ओबीसी विंग सुरेंद्र जाखड़,सरपंच भगवान सिंह कालीबंगा,महेंद्र बोयत, सुधीर मेघवाल, जयपाल स्वामी, रविंद्र सिंह फौजी, नरसी राम गडवाल,राजेंद्र कुमार, रामसरण सीला,सतनाम चिनिया,ईश्वर हुडा,हेतराम ,द्वारा जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित कर आमजन से भी इस महासभा में भाग लेने का आग्रह किया गया।
0 Comments