Breaking News : कोरोना वायरस के कारण पीलीबंगा तहसील लक्खुवाली में किन्नर समाज की राधा माही का निधन, Death of Radha Mai

Breaking News : कोरोना वायरस के कारण पीलीबंगा तहसील लक्खुवाली में किन्नर समाज की राधा माही का निधन , Death of Radha Mai

Breaking News :  कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बहुत खतरनाक होता जा रहा है । पहले तो कोरोना वायरस शहरों में था, लेकिन अब कोरोना वायरस ने शहरों के साथ - साथ गांवों की तरफ पांव पसारना शुरू कर दिये हैं।

Breaking News : कोरोना वायरस के कारण पीलीबंगा तहसील लक्खुवाली में किन्नर समाज की राधा माही का निधन , Death of Radha Mai
Breaking News : कोरोना वायरस के कारण पीलीबंगा तहसील लक्खुवाली में किन्नर समाज की राधा माही का निधन , Death of Radha Mai

Breaking News :  आज की ताज घटना सामने आयी की कारोना वायरस के कारण जिला हनुमानगढ़ के पीलीबंगा तहसील में वार्ड नम्बर 1 लक्खुवाली से आयी है। कोरोना वायरस के चपेट में किन्नर समाज की राधा माही ( Death of Radha Mai) आ गयी । जिसके कारण उनका आज सुबह निधन हो गया।

Breaking News :  किन्नर समाज की राधा माही  ( Death of Radha Mai)  का निधन के बाद  प्रशासन नेअन्तिम क्रियाओं को सम्पन्न करवाया और पूरे वार्ड को सैनिटाइजर करवाया ।
Breaking News :  इसलिए आप सभी से विनम्र निदेदन है, कि सरकार द्वारा बतायी गयी गाइडलाइन का पालन करे , सोशल डिस्टेसिंग का खयाल रखे, बार - बार सैनिटाइज र या साबुन से हाथ धोए , जितना हो सके मास्क लगाकर रखेतथा बिना काम के घर से बाहर ना निकले ।
धन्यवाद !

लेखक : प्रीतम शाक्य पीलीबंगा!



Post a Comment

0 Comments