National News : इस समय रबी के फसल की कटाई शुरू हो गयी है। किसान अपनी रबी की फसल जौ, कनक, सरसों इत्यादि की पकी फसलों के खेतों से निकालने में लगे हुये है। इसके बाद किसानों के मन में एक बात आती है, कि रबी की फसल के बाद खरीब के अच्छी फसल के लिए क्या करे?
आज हम इसी
खरीब की फसल की अच्छी पैदावार के लिए आवश्यक सुझाव के बारे में बात करेगे...........
National News : रबी की फसल के बाद खरीब की अच्छी पैदावार के लिए सुझाव |
National News : इस समय रबी के फसल की कटाई शुरू हो गयी है। किसान अपनी रबी की फसल जौ, कनक, सरसों इत्यादि की पकी फसलों के खेतों से निकालने में लगे हुये है।
National News : रबी फसल की कटाई के बाद हरी खाद के लिए खेत पलेवा करे हरी खाद के लिए ढैंचा, सनई और लोबिआ की बुवाई कर सकते है। रबी फसल की कटाई केबाद खाली खेतो की गहरी जुताई कर जमीन को खुला छोड़ दे ताकि सूर्य की तेज धुप से छिपे कीड़ो के अंडे तथा घास के बीज नष्ट हो जायेंगे।
0 Comments