Happy Birthday Vinod Khanna: हिन्दी सिनेमा जगत के मशहुर अभिनेता विनोद खन्ना का जन्मदिन कल , जानिये रोचक जानकारी

Happy Birthday Vinod Khanna:  हिन्दी फिल्म सिनेमा जगत में अपने खास पहचान रखने वाले मशहुर अभिनेता विनोद खन्ना का जन्मदिन कल हैं, अर्थात सिनेमा जगत के मशहुर अभिनेता विनोद खन्ना का जन्म कल 6 अक्टूबर , सन् 1946 में हुआ था । अभिनेता खन्ना जी का जन्म स्थान पेशावर ब्रितानी भारत में हुआ था , जो कि वर्तमान समय में पाकिस्तान में है।  उनके पिता का नाम किशनचन्द खन्ना और माता का नाम कमला था। उनका परिवार पेशे से कपडे के व्यापारी थे।

Happy Birthday Vinod Khanna: हिन्दी सिनेमा जगत के मशहुर अभिनेता विनोद खन्ना का जन्मदिन कल , जानिये रोचक जानकारी

Happy Birthday Vinod Khanna: हिन्दी सिनेमा जगत के मशहुर अभिनेता विनोद खन्ना का जन्मदिन कल , जानिये रोचक जानकारी


Happy Birthday Vinod Khanna: सन् 1947 में भारत और पाकिस्तान  विभाजन के बाद मशहुर अभिनेता का पूरा परिवार मुम्बई में स्थापित हो गया । उन्होनें  अपनी स्कूल शिक्षा नासिक के एक बोर्डिंग स्कूल और सिद्धेहम काॅलेज सक वाणिज्य में स्नातक की थी ।
Happy Birthday Vinod Khanna: अभिनेता विनोद खन्ना ने हिन्दी सिनेमा जगत में शुरूआत सन् 1968 में सुनील दत्त की आयी फिल्म ’मन का मीत’ में खलनायक के रूप में की थी । इसके बाद पूरब और पश्चिम , आन मिलो सजना , सच्चा झूठा तथा मेरा गांव मेरा देश फिल्मों में बतौर खलनायक की भूमिका निभायी ।
अभिनेता विनोद खन्ना को बतौर ही रो के रूप में सन् 1971 में गुलजार की आयी फिल्म ’मेरे अपने’ में श्याम के रूप में हुयी । इसके बाद उन्होंनें ’एलान’ और ’मेरा गांव मेरा देश’ फिल्म से लोगों के दिलो में बतौर हीरो के रूप में अपना एक खास स्थान बना लिया।
Happy Birthday Vinod Khanna: अभिनेता विनोद खन्ना जी की जीवन में दो शादियाँहुयी, पहली शादी सन् 1971 में गीतांजलि से की, उनके दो बेटे हुये राहुल खन्ना और अक्षय खन्ना । अभिनेता विनोद खन्ना की यह शादी उनकी सन् 1985 तक तलाक हो गया ।
इसके बाद उन्होंनें सन् 1990 में कविता जी से शादी की जिससे उन्हें दो बच्चे साक्षी खन्ना (पुत्र) और श्रद्धा खन्ना (पुत्र) प्राप्त हुयी।
Happy Birthday Vinod Khanna: हिन्दी सिनेमा जगत के मशहुर अभिनेता विनोद खन्ना जी ने पंजाब से 1997 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये और गुरदासपुर से चुनाव लडे और जीत गये लेकिन 2009 के चुनाव में हार गये ।
अतः अभिनेता विनोद खन्ना जी दिनांक 27 अप्रैल 2017 में कैंसर  की बीमारी से पीडित होने के कारण 73 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गयी ।


अगर आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट हैं तो व्हाटएप्प , फैसबुक और अन्य शौशिल नैटवर्क पर शेयर करे!


Post a Comment

0 Comments