आप पार्टी जिला सचिव वरिंदर मेघवाल की अध्यक्षता में हुई कार्यकर्ता बैठक,जयपुर की रैली में शामिल होने का किया आग्रह

आप पार्टी जिला सचिव वरिंदर मेघवाल की अध्यक्षता में हुई कार्यकर्ता बैठक,जयपुर की रैली में शामिल होने का किया आग्रह


पीलीबंगा:आप पार्टी की एक बैठक अरोडवंश धर्मशाला में शनिवार को जिला सचिव वरिंदर मेघवाल की अध्यक्षता में हुई।जिला मीडिया प्रभारी पोखर मेव ने बताया कि बैठक में 4 सितंबर को जयपुर के निर्मला ऑडिटोरियम प्रताप नगर में पंजाब के सीएम भगवत मान और अरविंद केजरीवाल की गारंटी कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आग्रह करते हुए आप पार्टी की विचारधारा और विजन से प्रत्येक मतदाता को अवगत करवाने,संगठन मजबूती सहित अन्य बिंदुओं पर रणनीति बनाते हुए डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। 
आप पार्टी जिला सचिव वरिंदर मेघवाल की अध्यक्षता में हुई कार्यकर्ता बैठक,जयपुर की रैली में शामिल होने का किया आग्रह
आप पार्टी जिला सचिव वरिंदर मेघवाल की अध्यक्षता में हुई कार्यकर्ता बैठक,जयपुर की रैली में शामिल होने का किया आग्रह


इस दौरान लोकसभा प्रभारी सुखविंदर सिंह वानर, जिला सचिव वीरेंद्र मेघवाल,जिला मीडिया प्रभारी पोखर मेव, एससी विंग प्रदेश संयुक्त सचिव रायसिंह महरेडा, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप इंसा,गोलूवाला ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पूनिया,जिला एससी विंग सचिव राकेश मोसलपुरिया, लालचंद 40 एनडीआर,मनफूल राम,ओबीसी मोर्चा संयुक्त सचिव सुरेंद्र जाखड़,जिला ओबीसी विंग संयुक्त सचिव एड. बेंगलोर सिंह,सर्किल इंचार्ज नंदराम वर्मा,एड. ताराचंद,प्रीतम शाक्य,हरमंदर सिंह डबली,नरेंद्र सिंह मसरूवाला,विकास गैदरयूथ विंग सचिव,महिला नेत्री मधु चौधरी,वार्ड अध्यक्ष रजनी देवी,फूला देवी,रामस्वरूप महरेड़ा,तरसेम सिंह डबली, यूथ विंग सचिव विशाल सिंह,सुभाष छींपा,ऑफिस इंचार्ज यूनुस सहित आप पार्टी के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष,ब्लॉक प्रभारी,सर्किल इंचार्ज,कार्यकर्ता और जिला लेवल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments